बिहार में अपराधों की बहार! तेजस्वी का करारा वार

  • दिया नया नारा, सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका-हारा
  • सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में तलवे में कीले ठोकर महिला की हत्या से सनसनी
  • नहीं चलेगा टायर्ड और रिटायर्ड सीएम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार चुनाव में पूर्व उप-मुख्यमंत्री और युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक साथ नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है। तेजस्वी ने बिहार में हालिया अपराधिक घटनाओं पर नीतीश सरकार को घेरा है और कहा है कि सीएम खुद इस प्रकार की योजनाएं बनाते हैं कि अपराधी जेलों से कैसे बाहर आये। तेजस्वी ने नालंदा जिले में एक महिला की तलवे में कीलें ठोककर की गयी हत्या का मुददा उठाते हुए कहा है कि बिहार में अपराधियों की बहार है। मुख्यमंत्री स्वयं अपराधियों को छुड़वाते हैं।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार राज्य देश का सबसे युवा प्रदेश है। यहां सबसे ज्यादा युवा रहते हैं। इसलिए अब यहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के पटना में आयोजित हुए युवा चौपाल को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार थोड़े दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार को बीमार कर देगी। उन्होंने कहा, सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका-हारा है।

नहीं बता पाएंगे सभी मंत्रियों के नाम

उन्होंने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि मुख्यमंत्री से कोई पूछे कि अपने सभी मंत्रियों का नाम बताइए, तो वह नहीं बता पाएंगे। दो उपमुख्यमंत्री हैं एक लाउड माउथ और एक फाउल माउथ। मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्रियों का नाम भी नहीं जानते हैं। जब तक उन्हें लिखकर नहीं दिया जाए नाम नहीं बता पाएंगे। नीतीश कुमार को बिहार ने 20 साल दिया इन्होंने दो पीढय़िों को बर्बाद किया है।

75 वर्ष का मुख्यमंत्री

तेजस्वी ने कहा कि हमें निकम्मी सरकार नहीं चाहिए। रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है। क्या आपको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए? अब समय आ गया है कि हमें बिहार को नई गाड़ी से आगे ले जाना है खटारा गाड़ी से नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल किया 25 साल वालों, क्या आपको 75 साल का सीएम चाहिए? बिहार में 25 साल की आबादी के लोगों की संख्या 58 फीसदी है।

मेरे पिता जी के बारे में गलत बात करते हैं नीतीश कुमार

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। नीतीश कुमार क्या कहते हैं, यह भूल जाइए। लेकिन, नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि उनसे पहले भी मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद चुने जा चुके हैं। लालू यादव ने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं। मैंने ही उन्हें (नीतीश कुमार) दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।

सम्राट चौधरी ने किया पसर्नल अटैक

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पर्सनल अटैक करते हुए कहा कि उन्हें जो कुछ भी लिखकर दिया जाता है उसे सदन में आकर वह पढ़ देते हैं। इस दौरान सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की और कहा कि, उन्हें साल 2005 में खटारा गाड़ी मिली थी, जिसे उन्होंने मर्सिडीज में तब्दील किया। 20 सालों से वे बिहार को सींच रहे हैं। उनके नेतृत्व में बिहार हर मानकों पर तेजी से विकास कर रहा है।

नहीं लगेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस

उन्होंने घोषणा की कि जब बिहार में राजद की सरकार आएगी तो प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का पैसा नहीं लगेगा, बल्कि परीक्षा केंद्र तक आने और जाने का किराया भी सरकार की ओर से दिया जाएगा। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों के साथ खटारा मुख्यमंत्री हैं। इनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।

सीएम के गृह जनपद में अमानवीयता की हदें पार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक युवती के तलवे में नौ कीलें ठोककर हत्या करने की सूचना मिली है। यह घटना दुखद और काफी चिंतित करने वाली है। सरकार हत्यारों की पहचान कराकर जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की गारंटी करे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बड़े-बड़े दावे करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिला उत्पीडऩ की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रतिदिन हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट की घटनाएं घट रही हैं। विधि-व्यवस्था चौपट हो गई।

Related Articles

Back to top button