Tejasswi Prakash का हुआ था भयानक एक्सीडेंट, स्टंट करते समय मौत के करीब पहुंची एक्ट्रेस। लगी गंभीर चोट!
टीवी की नागिन और बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को किसी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत तो नहीं है। आख़िर, एक्ट्रेस छोटे पर्दे की दुनिया का एक जाना-माना नाम जो हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी की नागिन और बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को किसी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत तो नहीं है। आख़िर, एक्ट्रेस छोटे पर्दे की दुनिया का एक जाना-माना नाम जो हैं।
कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं तेजस्वी अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं। आख़िर, 32 साल की तेजस्वी ख़ुद से नौ साल बड़े टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट जो कर रही हैं। तो, अब इसी बीच तेजस्वी का नाम ना तो उनके काम और ना ही निजी ज़िन्दगी की वजह से..बल्कि उनके एक्सीडेंट के चलते मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बन गया है।
आख़िर, ये ख़बर जो मिली है कि, तेजस्वी प्रकाश को एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा..जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं और एक्ट्रेस मौत के करीब पहुंच गईं। दरअसल, ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने से पहले तेजस्वी डायरेक्टर रोहित शेट्टी के रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 10” का भी हिस्सा बनी थीं। जहां उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी पसंद की गई। हालांकि, तेजस्वी को बीच में ही शो को छोड़ना पड़ा था क्योंकि वो गंभीर रूप से चोटिल हो गई थीं। हुआ यूं कि, शो में एक स्टंट परफॉर्म करते वक्त, तेजस्वी की आंख के पास ब्लड वेसल्स फट गए थे, जिसके चलते उन्हें तुरंत शो से बाहर होना पड़ा था।
अपने साथ हुए इस हादसे का जिक्र तेजस्वी ने कॉमेडियन और अपनी अच्छी दोस्त भारती सिंह के पॉडकास्ट पर किया था। तब उन्होंने इस पूरे हादसे को याद किया था और बताया कि वो बेहद बुरी तरह घायल हुई थीं। वो लगभग मरने जैसी स्थिति में पहुंच गई थीं। इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा था-रोहित शेट्टी सर ने शायद पहली बार किसी कंटेस्टेंट के लिए स्टंट अबॉर्ट कराया होगा। एक स्टंट के दौरान मेरी आंखों की नसें फट गई थीं। ये बहुत डरावना था। हालांकि, मैं तभी भी शो नहीं छोड़ रही थी।
लेकिन मेरी मम्मी ने कहा कि अब अगर तुमने शो नहीं छोड़ा, तो मैं वहां आ जाऊंगी। ये क्या पागलपन है, ये सिर्फ एक शो है। इसके लिए अपनी जिंदगी दांव पर मत लगाओ। पर मैं सोच रही थी कि अब आई हूं तो अपना 100% देकर जाऊं। मैं स्टंट करते वक्त बेहोश हो गई थी, मेरे आसपास सबकुछ ब्लैकआउट हो गया था। मुझे तो लगा कि मैं मर गई थी। मुझे कुछ याद नहीं था कि मैं शो में हूं और स्टंट कर रही हूं।
तेजस्वी ने आगे बताया कि स्टंट के दौरान जब वो बेहोश हुईं, तब उन्हें लगा कि वो कोई सपना देख रही हैं। फिर उन्हें एक सफेद लाइट दिखी, जिसे एक्ट्रेस ने फॉलो किया। मगर तभी उन्हें एहसास हुआ कि वो पानी में डूब रही हैं। तेजस्वी ने आगे कहा- फिर मुझे बताया जाता है कि मैं खतरों के खिलाड़ी शो में हूं और ये टिकट टू फिनाले का स्टंट चल रहा है। मैंने सर को बताया कि मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं। ये बहुत डरावना था, मेरी आंखें लाल हो गई थीं। इसलिए मैं इंडिया भी नहीं गई थी क्योंकि फ्लाइट में बैठकर शायद ज्यादा ब्लड वेसल्स फट सकते थे।
आपको बता दें कि, तेजस्वी ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में पहुंची थीं। तेजस्वी शो में 6वें स्थान पर आई थीं। वहीं, विनर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बनी थीं। बात यहाँ तेजस्वी प्रकाश की करें तो, एक्ट्रेस का जन्म 11 जून 1993 को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। वो मुंबई के मराठा वायंगकर परिवार से नाता रखती हैं। उनके परिवार का मराठा संगीत से ख़ास जुड़ाव है, जिसकी वजह से तेजस्वी भी संगीत में रुचि रखती हैं। तेजस्वी प्रकाश का शास्त्रीय संगीत से खास लगाव रहा है और उन्होंने करीब चार साल तक भारतीय शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग भी ली हुई है।
एक्ट्रेस बनने से पहले तक तेजस्वी प्रकाश अपने भाई प्रतीक की तरह इंजीनियर बनना चाहती थीं। अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फिर, कॉलेज के दिनों से ही वो ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने लगी थीं। इंजीनियरिंग के दौरान ‘मुंबई फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट’ जीतने के बाद जब उनकी तस्वीरें मीडिया में छाईं तो उनकी लाइफ में बदलाव आया।
इसके बाद, उन्होंने 2012 में टीवी पर डेब्यू किया था। फिर, सीरियल ‘स्वरागिनी- जोड़ें रिश्तों के सुर से’ में रागिनी की भूमिका निभाकर उन्हें फेम मिला था। इसके बाद उन्होंने और कई हिट शोज में काम किया। आज वो टीवी का जाना माना चेहरा हैं। और, टीवी एक्टर करण कुंद्रा संग तो उनका रिलेशनशिप चर्चा में रहता ही है। फैन्स इस जोड़ी को प्यार से #Tejran बुलाते हैं। तो, अक्सर दोनों की शादी की खबरें आती रहती हैं लेकिन अभी तक दोनों ने इसे लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।


