राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश, आतंकी अब्दुल रहमान ने किया बड़ा खुलासा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अयोध्या में स्थित राम मंदिर को लेकर चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान राम मंदिर को उड़ाने की साजिश का खुलासा हुआ है। इस मामले में यूपी एटीएस की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है। संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कई जिलों में छापेमारी की खबर सामने आई है।
दरअसल, अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी और अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश के खुलासे के बाद यूपी ATS सक्रिय हो गई है। अब्दुल के नेटवर्क को खंगालने के लिए ATS की कई टीमों ने लखनऊ, अयोध्या, बलिया, आजमगढ़ और मऊ सहित कई जिलों में छापे मारी की। इस दौरान 3 युवकों को हिरासत में ले लिया गया।
इस पूरे मामले में दिल्ली से सटे फरीदाबाद से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या 5 अप्रैल को अयोध्या में हमले की तैयारी थी? दरअसल 4 अप्रैल को 2 हैंड ग्रेनेड लेकर अब्दुल रहमान फरीदाबाद से अयोध्या जाने वाले था। फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान अल-कायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (AQIS) से भी जुड़ा था। वह मोस्टवांटेड आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में भी था। वह एक प्रतिबंधित ऐप के जरिए अबू सूफियान से संपर्क करता था।
अबू सूफियान ने अपने हैंडलर के जरिए फरीदाबाद में 2 हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर गड्ढे में छिपवाए थे, जिसे अब्दुल रहमान ने निकालकर अपने बैग में रखा। अब्दुल रहमान को 4 अप्रैल को अयोध्या वापस जाने का निर्देश मिला था लेकिन 2 मार्च को ही उसे एटीएस गुजरात और हरियाणा STF ने गिरफ्तार कर लिया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी ATS अब्दुल रहमान और उससे जुड़े नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
- स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे संदिग्धों को कार्रवाई के दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है।