12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अपने मांगों को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी है। इसी बीच अपनी मांगों को लेकर किसान ने आज चंडीगढ़ में धरना देने का ऐलान किया है। वहीं बता दें कि किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने चंडीगढ़ के सभी सीमाओं को सील कर दिया है। वहीं किसानों का कहना है कि जहां पुलिस ने उनको रोका वो वहीं अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि सीएम मान के साथ किसानों की बैठक बेनतीजा रही थी।

2 EVM को लेकर विपक्षी दल के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग इसे लेकर सफाई पेश कर रहा है। इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर कई अहम मुद्दों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने चुनाव आयोग, ईवीएम समेत बागवानी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रातों-रात हजारों नए वोटर जोड़े गए. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया.

3 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर बयान देने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत का जश्न मनाया। उन्होंने मैच के बाद X पर पोस्ट कर मैन इन ब्लू की तारीफ की और उन्हें बधाई दी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया।

4 खडूर साहिब के निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल ने लोकसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था। केंद्र सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बताया कि सांसदों को सदन की कार्यवाही से अनुपस्थित रहने की अनुमति देने वाली समिति की बैठक तीन मार्च को हुई थी। बैठक में अमृतपाल सिंह सहित 5 अनुपस्थित सांसदों के मामलों पर विचार किया गया। कमेटी ने अपनी सिफारिशें तैयार कर ली हैं, जो गोपनीय हैं। 10 मार्च को संसद अब इन सिफारिशों पर निर्णय लेगी।

5 भाजपा द्वारा महिलाओं को 2500 दिए जाने की घोषणा पर अब जमकर सियासत हो रही है। वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी दिल्ली की बीजेपी सरकार से महिला दिवस से पहले महिलाओं को 2500 रुपये देने की मांग कर दी है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे नहीं किए.

6 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। इसी बीच उन्होंने टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत हम पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। भारत समेत चीन मेक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर टैरिफ लगाएंगे।

7 बीड सरपंच हत्याकांड और धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर बोलते हुए एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें पहले दिन ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने में 80 दिन लगा दिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोई व्यक्ति आरोपियों की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, “मैं इसकी निंदा करती हूं। उन्हें पहले दिन ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। उन्होंने इस्तीफा देने में 80 दिन लगा दिए। हम राजनीति नहीं कर रहे हैं, हम न्याय की मांग कर रहे हैं। हम लड़ते रहेंगे।

8 दिल्ली में चुनाव हारने के बाद अब आप मुखिया अरविंद केजरीवाल के पंजाब जाने को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच खबर है कि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान साधना के लिए पहुंचे हैं। इस बार वह अपने पूरे परिवार के साथ आए हैं। केजरीवाल का यह प्रवास 10 दिनों का होगा। इस दौरान वह मेडिटेशन सेंटर में रहकर साधना करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि उनके इस प्रवास के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होशियारपुर आ सकते हैं।

9 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर ‘जन मिलन समारोह’ का आयोजन किया। इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को बुके देकर सम्मानित किया। इस बीच मुखंयमंत्री लोगों से बातचीत करते हुए नजर आई।

10 हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में स्थित मस्जिद को तोड़ने के मामले में 15 मार्च को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई होनी है। मस्जिद कमेटी ने चौथी मंजिल के पिलर व तीसरी मंजिल की दीवारें तोड़ने का काम आरंभ कर दिया है। चौथी मंजिल की दीवारें निकालने का काम पूरा कर लिया है। अब इसके लेंटर को तोड़ा जाना है।

Related Articles

Back to top button