अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर किया हमला, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी
Terrorists attack CRPF bunker in Anantnag, search operation of security forces continues
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने एक बार फिर सीआरपीएफ को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सीआरपीआर बंकर पर फायरिंग की है। हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना बुधवार की है जब केपी रोड पर बने सीआरपीएफ बंकर पर आतंकियों ने फायरिंग की। गोलीबारी की आवाज सुनते ही लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
बता दें कि घाटी में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खात्मे में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि आतंकी सुरक्षाबलों के इन ऑपरेशन से बौखला गए हैं और इस तरह के हमलों को अंजाम दे रहे हैं।
J&K: Terrorists fired upon 40bn CRPF bunker near KP Road in Anantnag. No injuries reported. Details awaited.
— ANI (@ANI) January 19, 2022
हाल ही में सुरक्षाबलों बड़ी कामयाबी मिली थी जिसमें सोपोर और बांदीपोरा इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। इन छह आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया था।
वहीं हाल ही में दावा किया गया था कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के लिए भाड़े पर काम कर रहे लोग कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं और उनका इस्तेमाल केवल ‘‘आतंकी टट्टू’’ के रूप में काम कर रहे हैं। यदि कश्मीरी युवा हिंसा का रास्ता छोड़ना चाहें तो भाड़े पर काम कर रहे संबंधित तत्व उनकी हत्या भी कर सकते हैं। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को यह बात कही।