आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर की अंधाधुंध फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकयों ने हमला कर दिया है। ये हमला बडगाम कोर्ट के पास किया गया है जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। यह हमला आज सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर हुआ है। सूत्रों ने बताया कि 62 राष्ट्रीय राइफल्स की एक सेना की पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उस पर गोलीबारी हुई। सूत्रों ने कहा कि दोनों ओर से गोलीबारी हुई और दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की ओर से अभी तक इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। घायलों की पहचान अभी की जा रही है।
विशेष इनपुट पर, सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण पार्टी ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button