नड्डा ने कहा-हर हाल में जीतना है विधानसभा चुनाव
- राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी नेताओं को किया संबोधित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष ने जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं से आगामी होने वाले सभी चुनावों को हर हाल में जीतने का आह्वान किया। भाजपा की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2023 में सभी विधानसभा चुनावों और अगले साल लोकसभा चुनाव जीतने का आह्वान किया। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए चुनाव प्रचार का हवाला देते हुए पार्टी के सभी नेताओं को उनसे सीखने की अपील की।
सोमवार की चर्चा में बार-बार गुजरात की अभूतपूर्व जीत का जिक्र आया और यह विश्वास भी जताया गया कि इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव से लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव तक जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के अनुसार, अपने अध्यक्षीय भाषण में जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव भी होगा। इसमें एक में भी हार नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सभी कमर कसकर जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, उसे और मजबूत किया जाए और जहां नहीं हैं, वहां ज्यादा मेहनत की जाए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना जैसे राज्य में भाजपा के लिए चुनौती बड़ी है, लेकिन वहां भी हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे। रविशंकर प्रसाद के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने 72000 कमजोर बूथों की पहचान की थी और उन्हें मजबूत करने का संकल्प लिया था। जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी इससे कहीं ज्यादा एक लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचने में सफलता पाई है।