रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘मायसा’ का पोस्टर रिलीज, इंटेंस लुक में दिखीं एक्ट्रेस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने हाल के वर्षों में ग्लोबल लेवल पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। 'पुष्पा' फिल्म में 'श्रीवल्ली' का किरदार निभाकर उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने हाल के वर्षों में ग्लोबल लेवल पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। ‘पुष्पा’ फिल्म में ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभाकर उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

अब रश्मिका हिंदी सिनेमा में अपने पहले सोलो लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म मायसा का पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी एंटेंस और दमदार दिखाई दे रहा है। इस फिल्म में रश्मिका पूरी तरह से सेंट्रल किरदार में होंगी और फिल्म का पूरा भार उन्हीं के कंधों पर होगा।

रश्मिका मंदाना बॅालीवुड में भी लगातार सफलता की ओर बढ़ रही हैं। उनकी अब तक रिलीज हुई तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। हालांकि, सलमान खान के साथ उनकी पिछली फिल्म ने खास प्रदर्शन नहीं किया। अब मायसा से रश्मिका को एक बार फिर बड़े हिट की उम्मीद है। हिंदी दर्शकों के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह फिल्म उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। फिल्म ‘मायसा’ कब रिलीज होगी और इसकी कहानी क्या होगी, इस पर अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

3 बैक टू बैक ब्लॉकबस्ट और 3524 करोड़ की कमाई
रश्मिका की पहचान दुनियाभर में पुष्पा फिल्म के जरिए शुरू हुई. इसके पहले वे साउथ इंडस्ट्री का नामी चेहरा थीं लेकिन हिंदी ऑडियंस के बीच उतनी पहचान नहीं है. मगर पुष्पा के बाद तो वे वर्ल्ड फेमस हो गईं. बॉलीवुड में तो जैसे उन्हें जैकपॉट ही लग गया. उन्हें छावा, पुष्पा 2 और एनिमल जैसी फिल्मों में अहम रोल मिला और ये फिल्में बैक टू बैक सुपरहिट रहीं. इन तीनों फिल्मों ने मिलकर 3524 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला. मतलब रश्मिका के कदम बॉलीवुड में शुभ रहे हैं. अभी तक तो एक्ट्रेस ने जो फिल्म की उस एक्टर का भी फायदा कराया और उस डायरेक्टर का भी. प्रोड्यूसर भी मालामाल हुए. लेकिन इसमें किसी भी फिल्म में उनका योगदान बहुत बढ़चढ़ कर नहीं था. उनका स्क्रीन प्रजेंस भी कम था.

रश्मिका की ब्लॉकबस्टर मूवीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा 2- (2024)- 1800 करोड़
एनिमल- (2023)- 917 करोड़
छावा- (2025)- 807 करोड़
टोटल- 3524 करोड़ रुपए

सलमान खान के साथ डिजास्टर
सलमान खान के साथ आई उनकी पिछली फिल्म डिजास्टर साबित रही थी. ऐसे में एक्ट्रेस को अपना पुराना रिदम वापिस पाना होगा. अब उनके करोड़ों फैंस उनकी फिल्म की रिलीज के इंतजार में रहते हैं. मायसा फिल्म का सारा दारोमदार रश्मिका के कंधे पर होगा. फिल्म में सभी की निगाह उन्हीं पर टिकी होंगी. पहली बार उनके पास अपने दम पर फिल्म हिट कराने का मौका है. फिल्म के पोस्टर को तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है साथ ही इस फिल्म को देखने की फैंस की बेचैनी भी बढ़ गई है.

कठिन होगी रश्मिका की परीक्षा?
रश्मिका के लिए ये अनुभव बहुत ही नया होने वाला है. वे एक पैन इंडिया फिल्म में लीड रोल करने जा रही है जो 5 भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनका लीड रोल है. फिलहाल फर्स्ट पोस्टर को तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन इसके बाद भी रश्मिका के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. उन्हें अपनी एक्टिंग से भी फैंस को इंप्रेस करना होगा. अगर वो ऐसा कर जाती हैं तब तो जिस बड़े पैमाने पर ये फिल्म रिलीज होगी उस हिसाब से फिल्म की कमाई भी शानदार जाने की उम्मीद है. फिलहाल अभी तो फिल्म का सिर्फ पोस्टर आया है. पिक्चर तो अभी बाकी है.

Related Articles

Back to top button