शेफाली जरीवाला की मौत ने उठाए सवाल, फॉरेंसिक टीम ने घर में की जांच

कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। 42 साल की उम्र में शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की है, उससे शक की सुई कुछ और भी इशारा कर रही है। शनिवार सुबह शेफाली के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं घर में काम करने वाले कुक और मेड को रात में ही अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शेफाली के परिजन भी जांच के समय घर में मौजूद थे और उनसे भी पुलिस ने सवाल-जवाब किए हैं।
कार में निकलीं, फिर खबर आई मौत की
बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुघ्न महतो ने बताया कि उन्होंने शेफाली को नहीं देखा, लेकिन उनकी कार निकलते समय उन्होंने गेट खोला था। वॉचमैन को रात करीब 1 बजे एक व्यक्ति ने आकर बताया कि शेफाली जरीवाला की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं थी, बस किसी ने आकर बताया तो मैं चौंक गया।
पति पराग त्यागी लेकर गए थे अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, शेफाली को उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी अंधेरी के एक अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। बाद में उनका पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया जा रहा है। मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
पुलिस जांच में कुछ संदेह
हालांकि, परिवार की ओर से मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है, लेकिन जिस तरह से फॉरेंसिक टीम, अंबोली पुलिस और घर में कार्यरत लोगों से पूछताछ की गई, उसने इस मौत को सिर्फ एक सामान्य घटना न मानकर, एक संदेहास्पद मामला बना दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की प्राथमिक जांच कर रही है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
शेफाली जरीवाला का फिल्मी सफर
42 वर्षीय शेफाली जरीवाला ने ‘कांटा लगा’ गाने से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़ और टीवी शोज़ में भी काम किया। बिग बॉस 13 में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक ग्लैमरस और स्वतंत्र सोच वाली महिला के रूप में रही।

Related Articles

Back to top button