फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने Box Office पर किया कमाल, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई 

प्रभास अपनी एक्टिंग की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। प्रभास और दीपिका पादुकोण की स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रभास अपनी एक्टिंग की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। प्रभास और दीपिका पादुकोण की स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ के मेगाबजट में बनी और पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ व मलयालम में रिलीज हुई नाग अश्विन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म से मेकर्स, क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीद थी।

वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ पर रिलीज के तीसरे दिन भी नोटों की बारिश हुई है। प्रभास की फिल्म की कमाई के तीसरे दिन के शुरुआती आंकडे़ भी सामने आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस के परखच्चे उड़ाने वाली है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीसरे दिन 67.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। खबरों की मानें तो कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड स्तर पर धांसू कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने केवल तीन दिनों में दुनियाभर में 298.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल्कि पुराण और भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित ये काल्पनिक (फिक्शनल) मूवी अब तक कुल 220 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसने तेलुगू में कुल 126.9, तमिल में 12.8, हिंदी में 72.5, कन्नड़ में 1.1 और मलयालम में 6.7 करोड़ कमा चुकी है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को देशभर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
  • फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।
  • 600 करोड़ के बजट में बनी नाग अश्विन की इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button