राजस्थान में वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक ने आमजन की चिंता बढ़ा रखी है।

The knock of the variant Omicron in Rajasthan has raised the concern of the common man.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक ने आमजन की चिंता बढ़ा रखी है। आए दिन लोगों में इसकी पुष्टि हो रही है। इसके बावजूद इसको लेकर लापरवाही बरती जा रही है। विदेशों से आने वाले कई लोग इसको लेकर गंभीर से नहीं देखते हैं जिससे खतरा मंडरा रहा है।

जयपुर एयरपोर्ट पर इन दिनों 300 से 400 विदेश यात्री आ रहे हैं। इनमें हाइरिस्क वाले देशों से आने वाले पूरे यात्रियों की तो कोरोना जांच होती है, लेकिन अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के महज दो प्रतिशत ही सैंपल लिए जाते है। जिनके सैंपल नहीं लिए जाते है, उन्हें भी होम क्वॉरंटीन रहना होता है।

प्रदेश में कोविड-19 के मंगलवार को 24 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में 4-4 जयपुर व उदयपुर, 3-3 बारां व बीकानेर, 2-2 अजमेर व अलवर तथा 1-1 चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर व राजसमंद जिले का है। 24 घंटे के दौरान 35460 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.067 और 13 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.033 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 9,55,127, कुल मृतक 8958 और एक्टिव केस अब 270 हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button