अहमदाबाद विमान हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, इतने लोगों की गई जान

अहमदाबाद विमान हादसे में घायल हुए लोगों के प्रति टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वह लोग जिन्होंने अपनों को खोया है

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अहमदाबाद से लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले विमान हादसे में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार तक इस भीषण दुर्घटना में 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में विमान में सवार यात्री, पायलट, केबिन क्रू, मेडिकल हॅास्टल के स्टाफ और आसपास के इलाकों में मौजूद लोग शामिल हैं।

हादसे में मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
अहमदाबाद विमान हादसे में हुई मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है. विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है. विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल के मेडिकल हॉस्टल से टकराया था. वहां पर लगभग 50 से 60 लोग मौजूद थे. जिसमें से कितने लोग हताहत हुए है, इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. लगातार मौतों की पुष्टि की जा रही है. शनिवार तक मरने वालों की कुल संख्या 274 हो गई है. इसमें 241 विमान में सवार लोग थे और बाकी के 33 लोग विमान हादसे के समय आस-पास मौजूद थे.

मृत लोगों का हो रहा है DNA टेस्ट
विमान हादसे में मृतकों की पहचान करने के लिए DNA टेस्ट करवाया जा रहा है. अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में अब तक 270 से ज्यादा शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है. इसके अलावा 200 से अधिक लोगों की DNA टेस्टिंग भी की जा चुकी है. शवों का शिनाख्त कर उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है.

पीएम मोदी ने घटनास्थल का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद हादसे में घायल लोगों से मुलाकात करने घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने हादसे में अकेले जिंदा बचे कुमार विश्वास से अस्पताल जाकर मुलाकात की. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. तबाही का मंजर दुखद है. इसके बाद अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया.

मृतकों के परिजनों को टाटा ग्रुप देगा मुआवजा
अहमदाबाद विमान हादसे में घायल हुए लोगों के प्रति टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वह लोग जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके दुख की कल्पना करना भी मुश्किल है. इसके आगे उन्होंने लिखा कि जिन लोगों ने इस हमले में अपने परिजन को खोया है, टाटा संस उन्हें 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देगा. उन्होंने घायलों को इलाज करवाने की भी बात कही.

Related Articles

Back to top button