दिल्ली प्रदूषण मामले में नहीं थम रहा बवाल

- सिंगापुर एडवाइजरी पर आप और भाजपा में तकरार
- आप नेता भारद्वाज ने उठाया था सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण पर भाजपा व आप में तकरार थम नहीं रही है। प्रदेश भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के सिंगापुर हाई कमीशन की प्रदूषण संबंधी एडवाइजरी पर टिप्पणी करने को गैर-जिम्मेदाराना और ओछी राजनीति करार दिया है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भारद्वाज ने इस मुद्दे पर बयानबाजी कर अपने नेता अरविंद केजरीवाल की 2021 में कोविड काल के दौरान की गई सिंगापुर स्ट्रेन वाली राजनीति की पुनरावृत्ति की है। सचदेवा ने कहा कि किसी भी देश या शहर में मौसम या पर्यावरण की स्थिति खराब होने पर विदेशी सरकारों के अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करना एक सामान्य और अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया है।
इसे राजनीतिक रंग देना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की समझ के अभाव को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल व भारद्वाज को अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बयानबाजी करने से पहले संयम और समझदारी बरतनी चाहिए। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पलटवार किया। उन्होंने 2015-16 के समाचार पत्रों के लिंक साझा करते हुए कहा कि आज भले ही प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो लेकिन केजरीवाल सरकार के शुरुआती वर्षों में हालात इतने खराब थे कि कई विदेशी दूतावासों ने दिल्ली को नो फैमिली स्टेशन तक घोषित कर दिया था।
सिंगापुर सरकार की एडवाइजरी करना सामान्य प्रक्रिया : सचदेवा
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सौरभ भारद्वाज ने सिंगापुर सरकार की एडवाइजरी को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, वह आप नेताओं की संकीर्ण सोच को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि 2021 में कोविड के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने बिना सोचे-समझे कोविड सिंगापुर स्ट्रेन शब्द का इस्तेमाल कर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।



