भीषण गर्मी लोगों के लिए बनी मुसीबत इन राज्यों में गर्मी से लोगों ने गवाई जान

The scorching heat became a problem for the people, people lost their lives due to the heat in these states

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

आज कल भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग काफी परेशान हैं। इन दिनों उत्तर भारत भीषण गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। लोग चिलचिलाती धूप से परेशान है। तेज गर्मी के चलते लोग बहर निकलने से भी घबरा रहें हैं। तेज गर्म के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं। गर्मी का आलम ये हैं कि कई  लोगों
कि मौत हो चुकी है। बिहार, यूपी, ओडिशा में भीषण गर्मी और लू की वजह से करीब 100 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी. यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून ​रविवार तक आने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसके 20 जून के बाद आने के आसार है. यूपी और बिहार दोनों राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रहीं है. यूपी के बलिया में 11 जून से अब तक जिला अस्पताल में कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से 54 लोगों की मौत तापमान और गर्मी की वजह से हुई. बलिया के चीफ मेडिकल ऑफिसर जयंत कुमार ने इलाके के जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार को रिपोर्ट भेजी थी. बताया गया था कि 15 जून को जिला अस्पताल में 154 मरीज भर्ती हुए थे.जिनमें से 23 की मौत हो गई. इसके बाद 16 जून को 137 मरीज भर्ती हुए थे, जिसमें 20 मरीज की मौत गई. वहीं 17 जून को 11 मरीजों की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button