दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान
नागपुर। लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है। इस दौरान महाराष्ट्र की भी पांच सीटों पर लोग पूरे उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं। इस बीच नागपुर सीट पर दुनिया की सबसे छोटी महिला ने अपना वोट डाला है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ज्योति आम्गे को दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला के रूप में मान्यता प्राप्त है। वोट डालने के बाद ज्योति आम्गे का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। मैं हर मतदाता से अपील करना चाहती हूं कि वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है।”