लखनऊ में किसान की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐेसे दिया घटना को अंजाम
उत्तर-प्रदेश में अपराध के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में अपराध के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के बंथरा इलाके में दो दिन पहले हुई किसान मखोले की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बंथरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले हुई चोरी की घटना में भाई को जेल भेजने की धमकी देने से नाराज आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वाराणसी काशी विश्वनाथ और राममंदिर में दर्शन कराने के बहाने बुलाकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने मंदिर दर्शन के बहाने वारदात को दिया अंजाम
सुनील ने पुलिस को बताया कि इसी बात को लेकर वह नाराज था। उसने मखोले और अन्य गांव वालों को लेकर वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने के बहाने अपने साथ लेकर गया। वहां पर मखोले को धमकाया कि उसका और भाई का नाम चोरी के मामले में दोबारा न लेना। इस पर मखौले ने उसका और चचेरे भाई संजय के खिलाफ रिपोर्ट लिखाकर जेल भेजने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर सुनील ने पास पड़ी ईंट उठाकर मखोले के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक संजय पहले ही चोरी के मामले में जेल जा चुका है। सुबह मखोले का शव बनी मोहान रोड पर पड़ा हुआ मिला। यह खबर सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। और ग्रामीणों के अंदर जमकर आक्रोश देखने को मिला। सुनील पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें
- ऐसे में परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण मखोले की हत्या हुई है।
- करीब 3 घंटे तक ग्रामीणों का जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद 4 थानों की पुलिस टीम और उच्चाधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।