कमलनाथ के खिलाफ हो रहा है षड़यंत्र  : पीयूष बबेले

  • कहा- पीएम मोदी से मिलने की बातें कोरी अफवाह 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स पर लिखा कि सोशल मीडिया पर षड़यंत्रपूर्वक इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है और वे 21 जनवरी को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। यह खबर पूरी तरह षड्यंत्रकारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कमलनाथ जी ना तो प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं और ना ही उन्होंने मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने लिखा कि वे 21 जनवरी को दिल्ली में भी नहीं है।
पीयूष बबेले ने लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि संगठित साजिश के तहत पिछले कुछ दिन से लगातार कमलनाथ जी के विषय में झूठी और बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस तरह की हरकतें अत्यंत निंदनीय हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पीढ़ी परिवर्तन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटा कर जीतू पटवारी को कमान सौंप दी है। इसको लेकर चर्चा चली कि कमलनाथ को बिना बताए पद से हटा दिया गया।

Related Articles

Back to top button