दिल्ली में भारी प्रदूषण पर नहीं थमा रार

- आप ने एलजी पर किया वार, बोली- उपराज्यपाल की याददाश्त चली गई है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच आप और दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। आप ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि एलजी की याददाश्त चली गई। साथ ही तंजभरे लहजे में आप ने पोस्ट में एलजी को गलत व्यक्ति को पत्र लिखने वाला बताया। यह भी तंज है कि उन्होंने प्रदूषण के लिए केजरीवाल को पत्र लिखा है। आप का तंज है कि दिल्ली में प्रदूषण चरम पर है, लेकिन एलजी ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक पत्र लिखकर प्रदूषण नियंत्रण में लापरवाही का आरोप लगाया, जबकि मौजूदा सरकार दिल्ली की भाजपा-नेतृत्व वाली सरकार है।
इससे पहले सक्सेना ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उनकी सरकार पर ‘11 वर्षों की उपेक्षा और आपराधिक निष्क्रियता का आरोप लगाया और राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने एलजी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब राजधानी प्रदूषण की गंभीर मार झेल रही है, तब एलजी साहब इसे छोडक़र गुजरात चले गए. ढांडा ने तंज कसते हुए कहा था, दिल्ली का प्रदूषण लोगों के फेफड़ों पर असर कर रहा है, लेकिन लगता है एलजी साहब के दिमाग पर इसका असर हो गया है। उनकी याददाश्त इतनी कमजोर हो गई है कि उन्हें यह भी याद नहीं रहा कि अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नहीं, बल्कि रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री है।
सांता क्लॉज स्किट विवाद: भारद्वाज समेत आप नेताओं पर एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ सोशल मीडिया सामग्री के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। यह मामला एक शिकायत के बाद दर्ज किया गया है जिसमें नेताओं पर कनॉट प्लेस में सार्वजनिक रूप से किए गए एक राजनीतिक नाटक को दर्शाने वाले व्यंग्यात्मक वीडियो साझा करने का आरोप लगाया गया है। इस नाटक में सांता क्लॉस को मुखौटा पहने हुए, विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए और अंतत: खराब वायु गुणवत्ता के कारण बेहोश होते हुए दिखाया गया है। शिकायत के अनुसार, 17 और 18 दिसंबर को नेताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कनॉट प्लेस में सार्वजनिक रूप से एक राजनीतिक नाटक का प्रदर्शन दिखाया गया है।



