ये लोग आपके बच्चे को 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम सिखाते हैं- अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स ही सभी समस्याओं की जड़ है. हमने दिल्ली में जिस तरह का काम किया, उसे ऑलटरनेटिव पॉलिटिक्स कहते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स ही सभी समस्याओं की जड़ है. हमने दिल्ली में जिस तरह का काम किया, उसे ऑलटरनेटिव पॉलिटिक्स कहते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार (20 मई) को अपना आधिकारिक छात्र विंग – ‘वैकल्पिक राजनीति के लिए छात्र संघ’ लॉन्च किया. इस मौके पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के सामने कई समस्याएं हैं, यहां बेसिक समस्या है, खाने को नहीं है, पढ़ाई नहीं है, इलाज की सही व्यवस्था नहीं है. अस्पताल और दवाईयां नहीं है. सड़कें नहीं है, बेरोजगारी है. खुश कौन है, कोई नहीं है. छात्र, महिलाएं, व्यापारी दुखी हैं. इंडस्ट्री का बुरा हाल है. क्यों? सारे समस्याओं की जड़ आज की राजनीति है, जिसे हम मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स कहते हैं.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, जबकि जनता के बच्चों से हिंदू-मुस्लिम कराते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यधारा की पार्टियों की ओर से पिछले 75 साल से की जा रही हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की सभी समस्याओं की जड़ है. बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भोजन, शिक्षा और रोजगार जैसे मूल मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने का इतिहास रहा है.

 

उन्होंने कहा, ‘‘ये पार्टियां हमारे स्कूली बच्चों को केवल हिंदू-मुस्लिम के बारे में सिखा रही हैं. यह हमारे देश में समस्याओं का मूल कारण है. उन्होंने कहा, “एक तरफ पूरी दुनिया एआई की बात कर रही है और ये लोग आपके बच्चे को 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम सिखाते हैं. इनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं और आपके बच्चों को डंडा देकर मस्जिद के सामने हिंदू-मुस्लिम कराते हैं.”

Related Articles

Back to top button