पाकिस्तान में है स्कूलों का ये हाल, पार कर रहे सीमाएं
नई दिल्ली। यूं तो दुनिया भर में पाकिस्तान की पहचान एक आतंक पोषक देश के रूप में है और वहां पर महिलाओं की क्या हालात है यह भी दुनिया से नहीं छिपी है, अब पाकिस्तान से जो खबर सामने आई है वो मानवता को भी शर्मसार करने वाली है. दरअसल पाकिस्तान में एक स्कूल में ही अश्लीलता की सारी सीमाएं तोड़ दी गईं हैं. असल में यह वाक्या कराची का है. जहां पर एक निजी स्कूल के वॉशरूम में कई सारे छिपे हुए कैमरों का पता लगाया गया है. इस घटना के सामने आने वाले स्कूल पढऩे वाली शिक्षिकाओं और छात्राओं के हाथपैर फूल गए हें. इस घटना के सामने आने के बाद सिंध एजुकेशन डिपार्टमेंट ने स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी दिया है और स्कूल प्रशासन से घटना के बारे में जवाब देने को भी कहा है. पाकिस्तान में यह इस तरह की पहली घटना हो ऐसा भी नहीं है इससे पहले वहां पर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहीं हैं और उनका क्या फैसला हुआ है और निष्कर्ष निकला इसे दुनिया जानती है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे पुरुषों के वॉशरूम और महिला शिक्षकों और छात्रों दोनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन वॉशरूम में छिपाकर लगाए गए थे. विभाग के अधिकारियों ने इस बात को स्वीकारा है कि छिपे हुए कैमरों की मदद से महिलाओं को रिकॉर्ड किया जा रहा था. विभाग ने आगे कहा कि कई महिलाओं ने शौचालय में कैमरे होने की सूचना डिपार्टमेंट को दी थी. दूसरी ओर, स्कूल प्रशासन ने मामले के सामने आने पर अपने सफाई दी है और कहा है कि वॉशरूम में कैमरे ‘निगरानी उद्देश्यों’ के लिए लगाए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार जांच पूरी होने तक स्कूल का रजिस्ट्रेशन निलंबित रहेगा. मामले को लेकर एफआईए के सिंध साइबर क्राइम जोन के चीफ इमरान रियाज का कहना है कि अभी तक रिकॉर्ड किए गए वीडियो के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. रियाज ने आगे कहा कि लेकिन साइबर क्राइम सर्कल के महानिदेशक इस मामले को लेकर स्कूल के टच में हैं, एफआईए की टीम को जांच के लिए विद्यालय भेजा जाएगा. नियाज ने बताया कि, टीम इस बिन्दु की भी जांच करेगी कि क्या इन वीडियो को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए फिल्माए गए थे या इसके पीछे कोई और मकसद था. जो अभी तक अंधेरे में है.
आपको बताते चलें कि हैरेक्स स्कूल कराची के चापल सन सिटी में स्थित है. इस स्कूल को लेकर पहले भी पैरेंट्स और शिक्षिकों की ओर से शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं. लेकिन तब स्कूल व प्रशासन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसका परिणााम आज सबके सामने है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबि ये पहला अवसर है, जब कैमरों को वॉशरूम में लगाया गया है. वहीं, इस घटना के प्रकाश में आने के बाद लोगों और इस विद्यालय में पढऩे वाले छात्र और छात्राओं के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा है. इन लोगों मेें इस घटना को लेकर खासा नाराजगी है. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.