OTT पर तहलका मचा रही ये हॉरर कॉमेडी फिल्म, ‘स्त्री 2’ की रेटिंग को दी टक्कर
4PM न्यूज़ नेटवर्क: इस साल सिनेमाघरों में सबसे अधिक जिस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने तहलका मचाया है वो है श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’। दरअसल, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से रही। इस हॉरर कॉमेडी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और सुर्खियां भी बटोरीं। महज 50-60 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म मे देवल देश भर में 597.99 करोड़ रुपये की। आपको बता दें कि दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन इस बीच चौंका देने वाली खबर सामने आई है जिसे आईएमडीबी पर स्त्री 2 से भी ज्यादा रेटिंग मिली है। ये साउथ इंडियन वो हॉरर फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड कहानी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस फिल्म में सोबिन शाहिर, अर्जुन अशोकन, अबिन बिनो, अफजल पीएच और साजिन गोपू लीड रोल में हैं।
- फिल्म का डायरेक्शन जीतू माधवन ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।