180 बच्चों का पिता है यह शख्स, फिर भी अकेलेपन से लगता है डर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ब्रिटेन के न्यूकैसल का रहने वाले शख्स ने स्पर्म डोनेट कर 180 बच्चों को जन्म में मदद किया है। नाम न लिखने के शर्त पर, 52 साल के शख्स ने अपने जीवन के संघर्ष का खुलासा किया है। उसने कहा कि महिलाओं को गर्भवती होने में मदद करने में उसे कई कीमत चुकाए हैं। चाहे उसके ‘लव लाइफ’ की बात हो या फिर शादीशुदा जीवन के बारे में। शख्स प्राकृतिक और कृत्रिम स्पर्म डोनेशन के साथ-साथ कई तरीकों का उपयोग कर 13 वर्षों से स्पर्म डोनेट कर रहा है। शख्स ने बाताया कि स्पर्म डोनेशन की वजह से वह कोई परमानेंट जॉब नहीं कर सका, लव लाइफ भी नहीं रही, क्योंकि ममझे हमेशा तैयार रहना होता है कि कब किसी महिला के अचानक अंडोत्सर्ग हो जाए, मेरे पास रोमांस के लिए कोई समय ही नहीं बचा। मुझ पर लोगों ने कई प्रकार के कमेंट किए, जैसे कि मैं सिर्फ यौन सुख के लिए इसमें शामिल हूं। उसने बताया, ‘मुझे तब दु:ख होता है, जब मेरे आलोचक कहते हैं कि मैं केवल यौन संबंध बनाने के लिए स्पर्म डोनेट करता हूं। एक प्राकृतिक दाता के रूप में, मैं बहुत परेशानी में रहता हूं, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि यदि यौन सुख चाहते हैं, तो आपको एक गर्लफ्रेंड बना लेनी चाहिए या शादी कर लेनी चाहिए। मैं आमतौर पर उन महिलाओं से महीने में केवल एक या दो बार ही मिलता हूं। मेरा स्पर्म काफी प्रभावशाली है, भाग्यशाली रहा तो मैं वह प्यारी महिला से केवल एक या दो बार मिलने के बाद गर्भवती हो जाती है।’ एक स्पर्म डोनर के रूप में अकेलापन और व्यक्तिगत प्रेम जीवन से वंचित रहा। मैंने इस निस्वार्थ तरीके से दूसरों की मदद करने के लिए अपना प्रेम जीवन त्याग दिया है। ऐसा शायद ही कभी हो पाता जब मुझे थोड़े समय के लिए यौन-सुख मिल पाता, किसिंग या आलिंगन क तो भूल ही जाइये। आलोचको पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट लोगों को अमानवीय बना रहा है। ऑनलाइन आहत करने वाले कमेंट करना काफी आसान है। पैसों के बारे में बात करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर हूं, लेकिन मैं वो काम कर रहा हूं जो मुझे पसंद है। मैं राजा की तरह महसूस करता हूं। बिना पैसे के अमीर बनने के कई तरीके हैं। मैं दुनिया की यात्रा तो नहीं किया पर अनुभवों में मैं कहीं अधिक अमीर हूं। मैं उन महिलाओं और उनके परिवारों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अधिक अमीर महसूस करता हूं, जो 9 से 5 बजे काम करके करते हैं, उनसे तो अधिक अमीर महसूस करता हूं। पिछले कुछ सालों में वह अपने 180 बच्चों में से केवल 60 से मिला हैं। इस शख्स को ब्रिटेन के सबसे ‘फर्टाइल पिता’ करार दिया गया है। वह चुनौतियों के बावजूद, महिलाओं को मां बनने में मदद करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है।