शपथ लेते ही मंत्रीपद छोड़ना चाहता है मोदी का ये मंत्री, बताई बड़ी वजह
देश की नई सरकार का को गठन हो गया है। इसी क्रम में मोदी सरकार 3.0 में मंत्रालय के बंटवारे से पहले ही मंत्री पद छोड़ने की खबर सामने आ रही है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की नई सरकार का को गठन हो गया है। इसी क्रम में मोदी सरकार 3.0 में मंत्रालय के बंटवारे से पहले ही मंत्री पद छोड़ने की खबर सामने आ रही है। 72 सांसदो ने कैबिनट मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है। वहीं केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी भी शामिल हैं लेकिन बीजेपी सांसद सुरेश गोपी मोदी सरकार में मंत्री पद छोड़ना चाहता हैं। सूत्रों के मुताबिक वह अपना इस्तीफा देना चाहते हैं। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। सुरेश गोपी ने रविवार को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह मंत्री नहीं रहना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाए।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने केरल में पहली बार अपना खाता खोला है। सुरेश गोपी ने बीजेपी के टिकट पर त्रिशूर से चुनाव लड़ा था और उन्होंने जीत हासिल करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। इस सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने वी एस सुनील कुमार को मैदान में उतारा था, जिन्हें सुरेश गोपी ने 74,686 वोटों से हरा दिया है। सुरेश गोपी लोकसभा सांसद चुने जाने से पहले 2022 तक राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले गोपी को 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था।