इटली पर हमले में हो गया था गायब यह प्लेन

80 साल बाद मिला विश्वयुद्ध का ये फाइटर प्लेन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

एक फाइटर प्लेन, जो मित्र राष्ट्रों के आक्रमण के कुछ ही दिन पहले इटली में एक हमले में गायब हो गया था, अब उसका मलबा मिल गया है, जिससे सेकंड वल्र्ड वॉर से कायम एक रहस्य सुलझ गया है। अमेरिकी वायु सैनिक वॉरेन सिंगर 25 अगस्त 1943 को फोगिया के पास इटैलियन एयरफिल्ड पर हमले के दौरान पी-38 लाइटनिंग फाइटर प्लेन के साथ लापता हो गए थे।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद सेकंड लेफ्टिनेंट वॉरेन सिंगर कभी भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाए। एयरफोर्स के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसे आखिरी बार फोगिया से 22 मील पूर्व में एक शहर मैनफ्रेडोनिया के पास उड़ते हुए देखा गया था। इस घटना के एक साल बाद, 26 अगस्त 1944 को वॉरेन सिंगर को मृत घोषित कर दिया गया। अब 80 साल बाद गोताखोरों को मैनफ्रेडोनिया की खाड़ी के नीचे 40 फीट की गहराई पर वॉरेन सिंगर के पी-38 लाइटनिंग फाइटर विमान का मलबा मिला है, जिससे उनको 50 कैलिबर की गोलियां और एक इंजन क्रैंककेस भी बरामद हुआ है। हादसे के वक्त वॉरेन सिंगर सिर्फ 22 साल के थे। 5 महीने पहले ही उनकी शादी मार्गरेट नाम की युवती से हुई थी। बाद में, जनवरी 1944 में मार्गरेट ने अपनी बेटी पैगी को जन्म दिया। विमान की खोज पर सिंगर के पोते डेव क्लार्क ने कहा, ‘वॉरेन हम सभी के लिए हीरो है और हम उनसे प्यार करते हैं।’ मलबे की पहचान करने वाले गोताखोर डॉक्टर फैबियो बिस्सिओटी ने कहा, ‘विमान काफी अच्छी हालत में है। संभवत: इसमें कोई यांत्रिक खराबी आ गई होगी, जिस वजह से यह पानी में गिर गया होगा।’ डॉक्टर बिस्सिओटी इटालियन नेवल लीग में अंडरवॉटर स्टडी ग्रूप का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने कहा कि विमान के मलबे में शव का कोई निशान नहीं था। उनका मानना है कि सेकंड लेफ्टिनेंट सिंगर शायद दुर्घटनाग्रस्त विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बाद में डूब गए। उन्होंने कहा कि खिड़कियां खुली हैं, इसलिए हमें पूरा यकीन है कि सिंगर विमान से निकलने में कामयाब रहे और फिर कौन जानता है कि क्या हुआ। हमें पूरा यकीन है कि वह डूब गया।’

Related Articles

Back to top button