IPL 2025 से बाहर होना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी

IPL 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से हुई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ड्रोन हमलों की आशंकाओं के चलते टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने 8 मई को अचानक एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली कैपटिल्स के एक विदेशी स्टार खालीड़ी ने इंडियन प्रीमीयर लीग यानी IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत वापस आने से इनकार कर दिया है। इस फैसले के चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के नियमोंके अनुसार, इस खिलाड़ी की सैलरी से करोड़ों रूपये काटे जाएंगे।

गौरतलब है कि IPL 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से हुई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ड्रोन हमलों की आशंकाओं के चलते टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने 8 मई को अचानक एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। उस दिन धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा।

सुरक्षा कारणों से कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश लौटने का फैसला किया था। हालांकि अब जब टूर्नामेंट 17 मई 2025 से दोबारा शुरू होने जा रहा है, अधिकतर विदेशी खिलाड़ी वापसी को तैयार हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का यह एक खिलाड़ी लीग के बचे हुए मैचों के लिए भारत लौटने को तैयार नहीं है।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, यह खिलाड़ी पहले ही फ्रेंचाइज़ी को अपने फैसले से अवगत करा चुका है। टीम प्रबंधन ने इस पर निराशा जताई है और अब नियमों के तहत खिलाड़ी की सैलरी में कटौती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल खिलाड़ी का नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला दिल्ली की प्लेऑफ की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है।

कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के नियमों में एक नियम ये भी है कि अगर कोई खिलाड़ी सीजन के पूरे मैच नहीं खेलता है तो टीम खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने की शक्ति रखती है. इसी नियम के तहत मिचेल स्टार्क की सैलरी में से ये पैसा काटा जाएगा. बता दें, आईपीएल 2025 नीलामी के लिए मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल रहा, लेकिन अंत में बाजी मारते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. अब स्टार्क को इस रकम में से 3.5 करोड़ रुपए का त्याग देना होगा.

IPL 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10.16 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 14 विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क ने तो एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया. ऐसे में स्टार्क का ना आना दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वह फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button