नींबू का ये खास उपाय और कुछ ही दिनों में डैंड्रफ को कहे टाटा

This special remedy of lemon and in a few days tell Tata to dandruff

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ यानी रूसी होना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोगों को दो-चार होना पड़ता है। दरअसल सर्द हवाओं के कारण स्किन के साथ-साथ बालों की नमी छिन जाती है। इसके साथ ही वातावरण में फंगस अधिक मात्रा में पाया जाता है। जब यह हमारे बालों के स्कैल्प तक पहुंचता हैं तो वहां सर्द हवाओं के कारण पपड़ी के रूप में बैठ जाता है और इसके कारण स्कैल्प में एक पपड़ी जम जाती हैं और इसमें अधिक खुजली होने लगती हैं। यह पपड़ी ही रूसी कहलाती हैं।

रूसी से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न तरह के हेयर प्रोडक्ट्स या फिर ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन आप चाहे तो घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके हमेशा के लिए इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही आपके बाल मुलायम, लंबे-घने भी हो जाएंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के साथ बालों को हेल्दी रखने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच सरसों के तेल में 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसे बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और आधा घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू के साथ बालों को धो लें।

Related Articles

Back to top button