धरती पर सबसे खूबसूरत है ये अनोखा द्वीप, बेहद अद्भुत हैं यहां की क्रेटर झीलें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पुर्तगाल के अजोरेस में अनोखा द्वीप है, जिसे आइसलैंड ऑफ साओ मिगुएल नाम से जाना जाता है। यह एक ज्वालामुखी द्वीप है, जो तीन सक्रिय ज्वालामुखियों से बना हुआ है। यहां पाई जाने वाली ‘के्रटर झीलें’ और लैगून बेहद अद्भुत हैं। साथ ही इस द्वीप पर अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है, इसलिए इसे धरती पर सबसे खूबसूरत सुंदर द्वीपों में से एक कहा जाता सकता है। अब इसी द्वीप का दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो एक यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि ‘साओ मिगुएल एक ज्वालामुखीय द्वीप है, जिसमें क्रेटर झीलें और हरे-भरे मैदान हैं। जो देखने में काफी अद्भुत हैं जो किसी भी का मन मोह लेते हैं। साथ ही यहां पर एक लैगून और मीठे पानी की भी झीले हैं।’ यह वीडियो महज 10 सेकंड का है, लेकिन उसमें साओ मिगुएल की प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। साथ ही हरे घास के मैदान से घिरी क्रेटर झील देखने में बड़ी सुंदर लगती है। इसके बाद एक अन्य क्रेटर झील का नजारा दिखता है, जो काफी बड़ी और गहरी दिखती है। इसके बाद फिरोजा रंग के पानी से घिरा बड़ा ही खूबसूरत लैगून दिखता है। साओ मिगुएल द्वीप में कई क्रेटर झीलें और लैगून हैं। लागोआ डो फोगो ऐसी ही एक क्रेटर झील है, जो द्वीप के केंद्र में अगुआ डे पाउ मैसिफ़ स्ट्रैटोवोलकानो में स्थित है।
वहीं एक रिपोर्ट में द्वीप पर स्थित अन्य दो क्रेटर झीलों के बारे में बताया गया है, जिनके नाम सैंटियागो और कांगरो हैं। सैंटियागो झील सेटे सिडैड्स ज्वालामुखी पर 364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसका सतह क्षेत्रफल 0।25 वर्ग किलोमीटर है और अधिकतम गहराई 33 मीटर है। बता दें कि साओ मिगुएल के दक्षिणी तट पर विला फ्ऱैंका डो कैम्पो का आइलेट स्थित है, यह छोटा द्वीप है, जो एक पॉपुलर तैराकी स्थल है। जिसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं।

Related Articles

Back to top button