प्रदेश में आंधी-बारिश, गर्मी से मिली राहत
अगले दो दिनों के लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश के कई इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह-सुबह हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशांबी, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज व संत कबीरनगर, सिद्दार्थनगर, श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश में तेज हवाएं-आंधी चल सकती हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 40-50 तो पश्चिम में इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रह सकती है। तापमान में भी 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
बारिश-बदली से गिरा पारा
इन सबके बीच प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं चलने, बादलों के छाए रहने के कारण बुधवार को दिन के अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई। मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में बुधवार को गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश ने भिगोया तो लोगों को तपन से मामूली राहत भी मिली। इन स्थानों पर एक मिमी से भी कम बारिश हुई।