TMC गलत कामों में शामिल किसी नेता का नहीं करती समर्थन: अभिषेक
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में भड़ी हिंसा के बाद तृणमूल कांग्रेस लगातार लोगों के निशाने पर बनी हुई है। तो वहीं भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है। इस बीच अब हिंसा भड़कने के बाद पहली बार टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी संदेशखाली के मुद्दे पर इशारों-इशारों में बोले हैं। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का कहना है कि पार्टी ने गलत काम में शामिल किसी भी नेता का कभी भी समर्थन नहीं किया है।
दरअसल, अभिषेक बनर्जी बशीरहाट में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शाहजहां शेख और सारदा ग्रुप के अध्यक्ष सुदीप्तो सेन का उदाहरण दिया। बनर्जी ने कहा कि दोनों को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा इन बातों से साफ है कि तृणमूल कांग्रेस गलत कामों में शामिल किसी भी नेता का समर्थन नहीं करती।