टीएमसी-समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला, प्रदर्शन से बनाई दूरी लेकिन बयान में दिखा एकता का संकल्प
नई दिल्ली। गौतम अडानी रिश्वत मामले पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा संसद परिसर में आयोजित विरोध प्रदर्शन से तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के फिर से दूर रहने के बाद इंडिया गुट में दरार की अटकलें गहरा गईं। तृणमूल सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा कि पार्टी के पास उजागर करने के लिए अन्य मुद्दे हैं, लेकिन उन्होंने रेखांकित किया कि संसद के पटल पर विपक्ष अपनी रणनीति में एकजुट है। आज फिर से अडानी मामले पर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन में टीएमसी और एसपी के सांसद शामिल नहीं रहे।
संसद में इंडिया अलायंस के विरोध प्रदर्शन से टीएमसी और एसपी के गायब रहने पर राम गोपाल यादव ने कहा कि हम विरोध में कहां एक साथ नहीं हैं? हम एक साथ हैं। आज़ाद ने कहा कि सदन के पटल पर हमारी रणनीति एक ही है, लेकिन साथ ही, हमारे पास उजागर करने के लिए अन्य अलग-अलग मुद्दे भी हैं। उन्होंने कहा कि हर पार्टी की अपनी रणनीति होती है लेकिन जमीनी स्तर पर हम एक हैं। हर पार्टी के अपने मुद्दे होते हैं। पिछले पांच साल से पश्चिम बंगाल सरकार को फंड नहीं दिया गया है। हम इस पर चर्चा चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में खाद की कमी है। रोजगार, महंगाई, बांग्लादेश के हालात और सरकार इस पर कुछ बोल ही नहीं रही है। बांग्लादेश में हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि विश्व स्तर पर भारतीय व्यवसायियों के चरित्र और प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण पूरे देश ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीएम को जवाब देना चाहिए और इस मामले में जेपीसी का गठन करना चाहिए. एक व्यक्ति पूरे देश की छवि खराब कर रहा है।