आज तो हर कोई यूट्यूब चैनल का रिपोर्टर बन बैठा है : सोनाली

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सोनाली कुलकर्णी नाम की दो अभिनेत्रियां हैं। अक्सर इनके नाम को लेकर सिर्फ दर्शकों को ही नहीं बल्कि पत्रकारों को भी भ्रम होता रहता है। नटरंग जैसी मराठी फिल्म से चर्चित हुई अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को लोगों ने नाम बदलने की भी सलाह दी, लेकिन सोनाली ने अपना नाम नहीं बदला। सोनाली कुलकर्णी ने हिंदी में ग्रैंड मस्ती और सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्में की हैं। हाल ही में उनकी पहली मलयालम फिल्म मलाईकोट्टई वालिबन रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार मोहनलाल के साथ काम किया। अपने अभिनय को मिल रहे विस्तार से सोनाली काफी खुश हैं, उनकी इस खुशी में अमर उजाला भी शामिल हुआ। मेरी मराठी फिल्म नटरंग के गाने अप्सरा आली की वजह से ही मुझे ये मौका मिला। निर्देशक लिजो जोस पेलिसेरी ने मेरा वह गाना देखा था। इस फिल्म में मेरी भूमिका एक डांसर रंगपट्टिनम रंगरानी की है। लिजो जोस पेलिसेरी ने अपनी कास्टिंग टीम को मुझसे संपर्क करने को कहा था। मेरे पास फोन आए तो मुझे लगा कि ऐसे ही कोई मजाक कर रहा है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से मेरे एक दोस्त सिद्धार्थ मालिक हैं। वह मेरे साथ मराठी फिल्म पोस्टर बॉय में काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि लोग तुम्हें ढूंढ रहे हैं, फोन आएगा तो मना मत करना। मराठी फिल्म ताराराणी की शूटिंग की लोकेशन पर ये लोग मुझे मिलने ही पहुंच गए। मैंने उनकी मलयालम फिल्में दृश्यम और दृश्यम 2 देखी हैं। इसके अलावा उनकी कोई भी मलयालम फिल्म नहीं देखी थी। फिल्म मलाईकोट्टई वालिबन में वह 60 साल की उम्र में अपने सारे एक्शन सीन खुद कर रहे थे। वह प्रशिक्षित नर्तक और मार्शल आर्ट्स जानकार हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजस्थान में हुई है। मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म में मेरा किरदार गांव गांव जाकर नृत्य करता है और मोहनलाल का किरदार गांव -गांव में पहलवानी। इसी यात्रा में हमारी मुलाकात होती है। मोहनलाल सर बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन वह कभी जाहिर नहीं करते हैं कि इतने बड़े स्टार हैं। मैंने छह महीने से अपने इस सीन और इसके संवादों की तैयारी करके रखी थी।

Related Articles

Back to top button