आज लखनऊ में BSP सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर की प्रेस कांफ्रेंस, कहीं ये बड़ी बातें
4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज लखनऊ मे बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने अपने 69वें जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस की है। मायावती ने कहा बाबा साहब का मिशन अधूरा बीएसपी पूरा करेगी। मेरे जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ता यह नारे लगा रहे हैं। हमारा मिशन पूंजीपतियों से नहीं गरीब जरूरतमंद के खून पसीने के अंशदान से पूरा होगा। जन्मदिन के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। CM योगी ने लिखा है- ‘उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।’
बीजेपी कांग्रेस सपा हमें तोड़ने के लिए हथकंडे अपना रहे-मायावती
जातिवादी पार्टियां हमें सत्ता में नहीं आने देना चाहती-मायावती
बीजेपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया-मायावती
EVM में कोई गड़बड़ी और धांधली नहीं होगी तो हमारी पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करेगी-मायावती
बीजेपी कांग्रेस और आप हमेशा की तरह लुभावने वादे करके चुनाव लड़ रहे हैं-मायावती
इस दौरान बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग 20वें संस्करण का विमोचन मायावती ने किया है। उन्होंने कहा- एकजुट होना और सत्ता में आना बहुत जरूरी है।आकाश आनंद के नेतृत्व में हमारे पदाधिकारी चुनाव मैदान में लगे हुए हैं।दलित समाज को समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बाबा साहब के रास्ते पर चलना होगा।