आज लखनऊ में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन

Today Lucknow Deputy Chief Minister Dinesh Sharma inaugurated Atal Health Fair

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां डीएवी कॉलेज, लखनऊ में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि स्वास्थ मेले से यहां आए हुए लोग लाभान्वित होंगे तथा उनकी स्वास्थ संबंधी कठिनाइयां दूर होगी। मेले में आए लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं को तथा दूसरों को इसके संक्रमण से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की कुशल रणनीतियों की वजह से कोरोना पर नियंत्रण पाया गया।

सरकार पारदर्शी तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही है। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में ही नहीं पूरे विश्व में अटल जी का नाम पूरी श्रद्धा से लिया जाता है। अटल जी दलों की सीमा को लांघ कर काम करते थे, अटल जी सबके प्रिय थे तथा सबको मानने वाले थे।

अटल स्वस्थ मेले के उद्घाटन के अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, श्री नीरज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button