कांग्रेस के प्रोटेस्ट की वजह से लखनऊ में ट्रैफिक जाम
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस के प्रदर्शन से हर तरफ जाम लगा हुआ है। इससे स्कूली बच्चे रास्ते में ही फंस गए। इतना ही नहीं कई लोगों की तो ट्रेन भी छूट गई। दरअसल, आज कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद कांग्रेसी नेता भारी संख्या में लखनऊ पहुंच रहे हैं। यूपी विधानसभा का घेराव करने के लिए लखनऊ कूच की तैयारी में लगे कांग्रेस नेताओं को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ही रोक लिया गया है। कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिये हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है।