UP में एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा, इस रूट पर बढ़े टोल टैक्स

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में एक्सप्रेस वे पर सफर करना अब काफी महंगा हो गया है। इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। यह महंगाई 31 मार्च की आधी रात 12 बजे से एक्सप्रेस वे पर दिखने लगेंगी। इन एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें बढ़ जाएंगी। इनमें ईस्टर्न पेरिफेरल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और एनएच-9 पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने जा रही है। जिसके बाद यहां से गुजरने वाली कार, जीप के टोल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी और बस और ट्रक के टोल में 20 रुपये टैक्स की बढ़ोतरी की गई है।
आपको बता दें कि इसी तरह अन्य वाहनों पर भी टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है। व्यवसायिक चार पहिया वाहन को 275 देना होगा, जो अब तक 265 था। 6 टायर वाले वाहन बस और ट्रक का टोल टैक्स 560 से बढ़कर 580 रुपये कर दिया गया है। 10 टायर वाले वाहनों का टोल टैक्स 610 से 630 रुपये, 12 टायर वाले वाहनों को 875 से 905 रुपये टोल टैक्स कर दिया गया है। जबकि ट्रोला को 1065 रुपये से अब 1105 रुपये टोल देना होगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ऐसे में नेशनल हाईवे-9 की बात की जाए तो छिजारसी टोल प्लाजा पर कार-जीप और चार पहिया वाहनों के टोल टैक्स में 5 रुपये की बढ़ोतरी की हुई है।
- मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां तक कार और जीप का एक तरफ से यात्रा करने पर अभी तक 165 रुपये का टोल टैक्स लगता था, जो अब 5 रूपए तक बढ़कर 170 रुपये हो गए हैं।
- मेरठ से गाजियाबाद तक का चार पहिया वाहनों को सिर्फ 70 रुपये का टोल टैक्स देना होता था। लेकिन अब टोल टैक्स बढ़ाकर 75 रुपये हो गया है।