लखनऊ एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल फ्लाइट की गईं रद्द, जानिए क्या है वजह

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों को देखते हुए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCSIA) से खाड़ी देशों के लिए कुछ महत्वपूर्ण उड़ानें सोमवार को अचानक रद्द कर दी गईं या होल्ड पर डाल दी गईं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा कारणों से लिया गया एहतियाती कदम बताया है।
अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, सोमवार को इंडिगो की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोका गया। इनमें फ्लाइट संख्या 6E-1415, जो लखनऊ से अबूधाबी जा रही थी और फ्लाइट संख्या 6E-1423, जो लखनऊ से शारजाह जाने वाली थी, शामिल थीं। इन उड़ानों को यूएई और कतर के एयरस्पेस बंद होने के कारण डिपार्चर से ठीक पहले रोका गया। यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों और एविएशन अथॉरिटीज के परामर्श से लिया गया।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा यूएई और कतर के एयरस्पेस में पाबंदी के चलते दोनों उड़ानों को होल्ड पर रखा गया। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य मिडल ईस्ट रूट्स की स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है, और अगर जरूरत पड़ी, तो भविष्य में और उड़ानें भी प्रभावित हो सकती हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि किए एयरपोर्ट न पहुंचें। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में संबंधित एयरलाइन से फोन या वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें। कई यात्री ऐसे थे, जो फ्लाइट रोकने की सूचना मिलने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे।



