संकट में उद्धव सरकार! सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव, बुलाई कैबिनेट बैठक
Uddhav government in crisis! Can resign from the post of CM, convened cabinet meeting

4पीएम न्यूज नेटवर्क, मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसके संकेत दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- महाराष्ट्र में जो पॉलिटिकल हलचल है, वो विधानसभा भंग करने की दिशा में बढ़ रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है।
महाराष्ट्रातील राजकीय घडामोडींचा प्रवास विधान सभा बरखास्तीचया दिशेने..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 22, 2022