उद्धव ठाकरे हैं एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर: जावड़ेकर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को ‘महा विश्वासघाती अघाड़ी सरकारÓ बताया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि उद्धव ठाकरे धोखे से मुख्यमंत्री बने हैं। शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी दावा किया था कि मार्च में भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है।
जावड़ेकर ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं। हमने इससे ज्यादा भ्रष्ट, मौकापरस्त औऱ जन विरोधी सरकार राज्य में नहीं देखी। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं। वे धोखेबाजी से मुख्यमंत्री बने हैं। मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था लेकिन उन्होंने धोखा दिया और मोदी विरोधियों के साथ गठबंधन कर लिया।Ó इस दौरान उन्होंने कई मौजूदा मंत्रियों पर भी आरोप लगाए।