उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, MVA के आगे नहीं गलेगी NDA की दाल

लोकसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे के दावे ने NDA का पारा बढ़ा दिया है... पीएम मोदी की रैली के बाद उद्धव ठाकरे के दावे से पीएम मोदी और बीजेपी में तहलका मच गया है... और महाराष्ट्र की सभी सीटों पर महायुति की करारी हार होने की संभावना है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है… चार चरण के मतदान हो चुके है… और सभी दल पांचवे चरण के चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है… और राजनीति बयानबाजी भी जोरों पर है… इस समय हर गली मोहल्ले और चौक-चौराहों पर राजनीति की बातें हो रहीं है… जनता रोज सरकार बना रही है… रोज सरकार गिरा रहें है… बता दें कि इस समय जैसे-जैसे गर्मी का तामपान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है… ठीक उसी तरह राजनीतिक तापमान भी बढ़ा हुआ है… वार पलटवार का दौर जारी है… बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए रोज नए-नए पत्ते की तलाश कर रही हैं… रोज नए- नए मुद्दे जनता के सामने  ला रही है… लेकिन उन सभी मुद्दों का जनता के ऊपर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है…. जिसको देखते हुए.,.. बीजेपी में खलबली मची हुई है… और जनता बीजेपी सरकार से परेशान हो चुकी है… और इस बार बदलाव करना चाहती है… देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है… देश के युवा बेरोजगार घूम रहें है… युवाओं को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है… जिससे देश के युवा परेशान है… जिसके चलते इस बार लोकसभा चुनाव में युवाओं ने बदलाव का मूड बना लिया है… और इस बार बदलाव होकर रहेगा…

आपको बता दें कि चुनावी माहौल के बीच शिवसेना (यूबीटी) गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा किया है…. जिससे बीजेपी खेमें में खलबली मच गई है… बता दें कि उद्धन ठाकरे ने बड़ा दावा करते हुए उम्मीद जताते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) की चांदी होगी…. ऐसा इसलिए क्योंकि उद्धव ठाकरे मानते हैं कि यह गठबंधन राज्य में इस बार क्लीन स्वीप करेगा… और बीजेपी महायुकि को पूरी तरह से परास्त करेगा… वहीं महाराष्ट्र में भी अपनी करारी हार को देखते हुए पीएम मोदी बौखला गए है… और अब उनके पास फकफकाने के शिवा कुछ भी नहीं बचा है… आपको बता दें कि जब किसी का अस्त होना होता है… तो वह फकफकाता बहुत है… उसके बाद शांत हो जाता है… वहीं मोदी जी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में आ गए है… जब मोदी ने देखा कि मेरे किसी भी हथकंडे का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है… तो फिर से रोने लगे लेकिन मोदी इस बार भूल गए कि विदाई सात फेरे के बाद होती है… लेकिन विदाई के डर से चार फेरे के बाद ही रोना शुरू कर दिया…

बता दें कि पीएम मोदी इस लोकसभा चुनाव में देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे है… और देश की जनता को आपस में लड़ाकर अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं… और रैलियों पर रैलियां कर रहें हैं… वहीं जनता को साधने के लिए किसी भी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें है… लेकिन पीएम मोदी के सभी मनसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है… जिसको देखते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ताक पर ऱखकर अनर्गल बयानवाजी कर रहे है….  इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा दावा कर दिया… और कहा कि एमवीए प्रदेश की सभी अड़तालीस लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी…. वहीं उन लोगों की जीत की पूरी तैयारी है…. ऊपर से उनके पास माता-पिता का आशीर्वाद भी है…. पिता बाला साहेब ठाकरे (असल नाम- बाल केशव ठाकरे) का जिक्र करते हुए… उन्होंने कहा कि मैंने पिता से वादा किया था कि जो कुछ भी उन्होंने बनाया (जिंदगी और राजनीति में) है…. मैं उसे आगे लेकर जाऊंगा…. यही मेरी जिम्मेदारी है…. मैं शिवसेना को उसी तरह आगे बढ़ाऊंगा…. और राज्य समेत देश की जनता के विकास के लिए लगातार काम करता रहूंगा… और देश सेवा में किसी भी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ूंगा…

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पूर्व में हुई बातचीत का खुलासा करते हुए उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी…. और उन्होंने शिवसेना को अपने तरीके से चलाने के बारे में भारतीय जनता पार्टी को बताया था…. यह बात उन्होंने सीधे अमित शाह से कही थी…. उद्धव ठाकरे और अमित शाह की बात दो हजार उन्नीस में हुई थी… आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी… और शिवसेना का गठजोड़ (बाद में टूट गया) था…. शिवसेना चीफ की बात पर अमित शाह बोले थे कि…. जिस दल की अधिक सीटें होंगी…. उसी का सीएम बनेगा… केंद्रीय गृह मंत्री की इस बात पर उद्धव ठाकरे ने आपत्ति जताई थी…. वह बोले थे कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए…. और अमित शाह के बयान के बाद से उद्धव ठाकरे ने दूरी बनाई थी… आपको बता दें कि शिवसेना में दो फाड़ हो गए और फाड़ बीजेपी में शामिल हो गया… एसे ही एनसीपी में भी दो फाड़ हुए है… और एक फाड़ बीजेपी में शामिल हो गया… जिसके बाद महाराष्ट्र की बड़ी पार्टियों में टूट हो गई… जिसके बाद इस लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां… एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन में शामिल होकर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहीं है… जिसको देखते हुए पीएम मोदी की रातों की नींद गायब हो चुकी है… और अमित शाह की आवाज नहीं निकल रही है… वहीं ,अपनी हार के डर से बीजेपी बौखलाई हुई है…

बहरहाल, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सीटों को लेकर ‘भविष्यवाणी’ तब की है…. जब चुनावी समर के बीच हर दल अलग-अलग दावे कर रहा है… और प्रचार में एड़ी चोटी का जोर आजमा रहा है…. आपको बता दें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना विपक्षी गठजोड़ इंडिया अलायंस का हिस्सा है…. और उन्हें भी इस गठबंधन में अहम चेहरा माना जाता है…. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी में बुधवार को चुनावी रैली में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को फर्जी शिवसेना करार दिया…. वह बोले कि नकली शिवसेना (उद्धव ठाकरे), नकली राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) का कांग्रेस में विलय होना पक्का है…. जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा…. तब उन्हें सबसे अधिक याद बालासाहेब ठाकरे की आएगी….. वह कहते थे कि जिस दिन लगा कि शिवसेना कांग्रेस बन गई है…. तब मैं शिवसेना समाप्त कर दूंगा…. यानी नकली शिवसेना का अता-पता नहीं रहने वाला है… वहीं इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई और पिछली बातों को याद दिलाया है….

आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में एनडीए… और इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं…. इन दोनों राज्यों में क्रमश अस्सी और अड़ालीस सीटें हैं…. महाराष्ट्र में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के अगुवाई वाले एमवीए के बीच मुकाबला है…. महाराष्ट्र में सिर्फ तेरह सीटों के लिए वोटिंग बची है…. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा दावा किया है…. और चव्हाण ने कहा है कि एमवीए महायुति से आगे रहेगा… औऱ उन्होंने एमवीए को मिलने वाली सीटों की संख्या भी बताई…. चव्हाण राज्य में कांग्रेस की प्रचार समिति के भी प्रमुख हैं…. वहीं यह दावा उस समय में आया है… जब बीजेपी पूरी जी जान से जुटी हुई है… और बीजेपी का कोई फारमूला काम नहीं कर रहा है….

आपको बता दें कि पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि… एमवीए राज्य में बत्तीस से पैंतीस सीटें जीतेगी… और उन्हें उम्मीद है कि NCP (शरदचंद्र पवार) पांच से सात सीटें जीतेगी… और कांग्रेस बारह से अधिक सीटें जीतेगी…. चव्हाण ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को लगभग सत्रह सीटें मिलेंगी… और उन्होंने यह भी कहा कि नतीजों के बाद राज्य की छह प्रमुख पार्टियों में से दो अब टिकने में भी सक्षम नहीं बचेंगी…. चव्हाण ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ एक खामोश लहर है… अब जब चुनाव के चार चरण समाप्त हो गए हैं… तो मुझे लगता है कि हमें राज्य की अड़तालीस सीटों में से बत्तीस से पैंतीस सीटें मिलेंगी… वहीं हमारे तीनों दलों के एक साथ आने की शक्ति अभूतपूर्व है….

चव्हाण ने आगे बताया कि बीजेपी को दो सौ पचास सीटें मिलेगी…  चव्हाण ने कहा कि बीजेपी इसके नीचे भी जा सकती है…. ऐसे में बीजेपी के सामने सहयोगी जुटाने की चुनौत होगी…. चव्हाण ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि बीजेपी को महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और तेलंगाना में सीटें हारनी पड़ रही हैं…. इसके अलावा राजस्थान, बिहार, हरियाणा और यूपी में भी माहौल ठीक नहीं है…. केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान के चलते राजपूत समाज में गुस्सा है…. महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी सत्रह सीटों पर चुनाव लड़ रही है… जबकि शिवसेना यूबीटी को इक्सीस सीटें और शरद पवार की पार्टी दस सीटों पर मैदान में है….

आपको बता दें कि चव्हाण ने लोकसभा चुनावों के बाद महराष्ट्र में क्या स्थिति बनेगी…. इसके जवाब में कहाकि महाराष्ट्र में छह मुख्य राजनीतिक दल हैं… लेकिन यह टिकाऊ नहीं है… कम से कम दो पार्टियां (अजित पवार और एकनाथ शिंदे की तरफ इशारा) गायब हो जाएंगी…. उनका अस्तित्व नहीं रहेगा… चव्हाण ने उम्मीद जताई कि एमवीए अच्छा प्रदर्शन करेगा,… हमारे अलग होने का कोई कारण नहीं है…. चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में मुस्लिम वोट शिफ्ट हुआ है…. वे बीजेपी को हराने के लिए रणनीति के तहत वोट कर रहे हैं… और उन्होंने कहा कि एक समय था जब शिव सेना मुसलमानों के लिए अछूत थी…. आज वह बात नहीं है… वहीं इन सभी बयानों और बीजेपी के वादों का जनता क्या जवाब देती है… यह आने वाला वक्त तय करेगा…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button