ऑपरेशन सिंदूर की जगह दूसरा नाम रखते: उदित राज

  • कांग्रेस नेता बोले- सेना ने पाकिस्तान को सही सबक सिखाया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सफल एयर स्ट्राइक के बाद से जारी तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अपने संसद में कहा कि पाक सेना ने भारत के तीन राफेल जेट मार गिराए, उनके इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान भारतीय सेना की कार्रवाई से सबक लेने को तैयार नहीं है। कांग्रेस नेता ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों को निशाना बनाकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछे जाने पर कहा, बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि सिंदूर एक खास धर्म से जुड़ा है, अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता।
हालांकि, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है। भारतीय सेना ने यह हमला 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। फिलहाल, भारतीय सेना की कार्रवाई का असर यह हुआ कि दोनों देशों के बीच तनाव पहले से ज्यादा बढ़ गया है। उदित राज ने आगे कहा,भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम। 9 स्थान पर बमबारी के बावजूद पाकिस्तान ने सबक नहीं सीखा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वहां की संसद में कहा भारत के पाकिस्तानी सेना ने भारत के तीन राफेल जेट मार गिराए. जम्मू कश्मीर के पूंछ में गुरुद्वारा पर हमला किया और 15 लोग मारे गए, यानी अब लाहौर पर चढ़ाई करना ही होगा।

कांग्रेस के दबाव में हुआ ऑपरेशन सिंदूर : इरफान

ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा, हमारे जांबाज भारतीय सेना के सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के कारनामे का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस लागतार केंद्र सरकार पर पाकिस्तान पर कारवाई के लिए दबाव बना रही थी। उसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय सेना को फ्री हैंड किया, जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया।

खून से लाल है सिंदूर: शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने तरीके से राय रखी है। थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से लेकर इसकी जरूरत को लेकर भी अलग तरीके से टिप्पणी की है।शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा, चतुराईपूर्ण, सरकार की रुचि को देखते हुए खासकर रचनात्मक संक्षिप्ताक्षरों के लिए ! उन्होंने आगे कहा, लेकिन मजाक से इतर, ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार नाम है। थरूर ने कहा कि यह हमारी राष्ट्रीय चेतना में बसी एक नई-नवेली विधवा की छवि को उजागर करता है, जो पहलगाम में अपने पति के बगल में घुटनों के बल बैठी और रो रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर जरूरी था। उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि सिंदूर खून से लाल है, यह भी एक संदेश देता है। जिसने भी इसके बारे में सोचा, उसे शाबाश! दरअसल, थरूर ने एक सीनियर जर्नलिस्ट और लेखक के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया था।

Related Articles

Back to top button