यूजीसी को मिला अंतरिम अध्यक्ष, डॉ. विनीत जोशी संभालेंगे जिम्मेदारी
यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को नया कार्यवाहक अध्यक्ष मिल गया है। जब तक यूजीसी के लिए स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक डॉ. विनीत जोशी इस पद की जिम्मेदारी निभाएंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को नया कार्यवाहक अध्यक्ष मिल गया है। जब तक यूजीसी के लिए स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक डॉ. विनीत जोशी इस पद की जिम्मेदारी निभाएंगे।बता दें,कि डॉ. जोशी शिक्षा जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं और उन्हें शैक्षिक नीतियों तथा प्रशासनिक कार्यों का व्यापक अनुभव है। उनके नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है। और साथ मे यह भी बताया जा रहा है कि डॉ. जोशी की नियुक्ति से यूजीसी के कामकाज में नई ऊर्जा आएगी और उच्च शिक्षा से जुड़े कई लंबित सुधारों को गति मिल सकती है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि उनके कार्यकाल में छात्रों और शिक्षकों दोनों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को नया अंतरिम अध्यक्ष मिल गया है। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला जगदीश कुमार के रिटायरमेंट के बाद, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी को यूजीसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. जोशी फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं और अब उन्हें अस्थायी रूप से यूजीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जब तक स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक वे इस पद पर कार्यरत रहेंगे। शिक्षा जगत में डॉ. जोशी की गिनती अनुभवी और सक्षम प्रशासकों में होती है। उनके नेतृत्व में यूजीसी के कामकाज में निरंतरता बनी रहने की उम्मीद है, साथ ही उच्च शिक्षा क्षेत्र में कई सकारात्मक पहल की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।
कौन हैं डॉ. विनीत जोशी?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए डॉ. विनीत जोशी भारतीय प्रशासनिक सेवा
(IAS) के 1992 बैच के अधिकारी हैं। शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए, उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
NTA में संभाल चुके कार्यभार
डॉ. जोशी को भारत की परीक्षा प्रणाली में सुधार लाने का श्रेय दिया जाता रहा है. दिसंबर 2019 से नवंबर 2020 तक जोशी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. इस दौरान उन्होंने NEET, JEE Main और UGC-NET जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं का बहुत अच्छी तरह से संचालन किया.
सीबीएसई में रह चुके चेयरमैन
इससे पहले वह फरवरी 2010 से नवंबर 2014 तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के चेयरमैन भी रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में सीबीएसई में कई शैक्षणिक सुधार हुए. विशेष रूप से Continuous and कम्प्रेहैन्सिव Evaluation (CCE) प्रणाली की शुरुआत की गई, जो स्कूली शिक्षा को ज्यादा व्यावहारिक और छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.
प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार की जगह संभाला कार्यभार
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार का कार्यकाल अब पूरा हो गया है. प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार
ने फरवरी 2022 में यूजीसी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी, 65 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 7 अप्रैल 2025 को वह अपने पद
से रिटायर हो गए. इससे पहले उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कुलपति के रूप में काम किया था.
कब तक इस पद पर रहेंगे डॉ. जोशी?
जब तक यूजीसी के लिए स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक डॉ. विनीत जोशी इस पद की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. शिक्षा
जगत में उनके अनुभव और नेतृत्व को देखते हुए उनसे कई सकारात्मक बदलावों की उम्मीद की जा रही है.