मुंबई में 11वीं क्लास की छात्रा ने स्कूल के वॉशरूम में की आत्महत्या 

4PM न्यूज नेटवर्क: दुनियाभर में लड़कियों के साथ वारदात की समस्या थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। मुंबई के आरे पुलिस स्टेशन इलाके में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपने कॉलेज के ही बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी है। और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला मुंबई के आरे पुलिस स्टेशन इलाके के ओबेरॉय इंटरनेशनल कॉलेज का है। मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्रा इसके पहले भी कई इस तरह के कदम उठा चुकी है, छात्रा ने अपने कॉलेज के बाथरूम में जाकर अपने मोजे की मदद से हैंगर में फांसी लगाई है और सुसाइड कर लिया।

इसे लेकर स्कूल ने अपने प्रमुख पैट्रिक हर्वर्थ की ओर से एक बयान जारी करते हुए बताया कि मुझे यह खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे 11वीं कक्षा के एक छात्र की आज सुबह मृत्यु हो गई। मैं और अधिक विवरण साझा करने में सक्षम नहीं हूँ, और मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस त्रासदी से निपटने के दौरान परिवार की गोपनीयता के प्रति समझदारी और सम्मान दिखाएँ।

रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के आरे पुलिस ने आत्महत्या के इस मामले में ADR दाखिल करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा के आत्महत्या पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से बयान सामने आया है कि उन्हें इस घटना पर दुख है। कॉलेज ने पीड़ित परिवार को पूरे मामले में प्राइवेसी देने की अपील की गई है। इसके साथ ही प्रार्थना करें कि बच्ची की आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कॉलेज में छात्रा सुसाइड केस ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने दिल और दिमाग पर ऐसा कौन सा बोझ रखते हैं, जो दोस्तों या घर वालों से शेयर नहीं कर पाते?
  • ऐसा बोझ जो उन्हें जान तक दे देने को मजबूर कर देता है, अब इसे लेकर स्कूल प्रशासन भी सतर्क हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button