पीएम मोदी के चाय की चर्चा में नही दिखें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी

Union Minister Ajay Mishra Teni did not appear in the discussion of PM Modi's tea

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों को नाश्ते पर बुलाया। यूपी के करीब 36 सांसद पीएम मोदी से दिल्ली मिलने पहुंचे। लखीमपुर हिंसा को लेकर विवादों में चल रहे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी यहां नजर नहीं आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ 7 लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री आवास पर सुबह नाश्ते पर चर्चा की बैठक में उत्तर प्रदेश के कुल 36 सांसद मौजूद रहे आज की बैठक में लोकसभा सांसद मौजूद रहे बाकी सांसदों के साथ पीएम अगले हफ्ते चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी ने नाश्ते पर सांसदों के साथ अपनी चर्चा को गैर राजनीतिक रखा। आज की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वो आज चुनाव पर चर्चा नहीं करेंगे, पीएम ने सांसदों के साथ बैठक में सांसद खेल स्पर्धा और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में चर्चा किया। प्रधानमंत्री ने सांसदों से उनके क्षेत्र में खेल स्पर्धा आयोजित करने के अनुभव को पूछा और कहा आगे भी यह जारी रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button