UP : भाजपा सत्ता में आई तो और महंगी होगी बिजली : टिकैत
लखनऊ। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक महापंचायत होगी। यह किसानों के भविष्य की पंचायत है। सभी किसानों की जिम्मेदारी इस पंचायत को सफल बनाने की है। भेदभाव और गिले-शिकवे भुलाकर इस पंचायत को सफल बनाना है। टिकैत ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। नरेश टिकैत ने कहा कि यदि वर्ष 2022 में भाजपा सरकार फिर आ गई तो किसानों को 100 रुपये प्रति घंटा बिजली मिलेगी। एक हजार रुपये रोज बिल आएगा। 3.60 लाख का बिल आएगा साल का। शामली के गठवाला खाप के लांक गांव में आयोजित सभा में नरेश टिकैत ने कहा कि यदि वर्ष 2022 में भाजपा सरकार आ गई तो किसानों की दुर्दशा तय है। किसानों का 3.60 लाख रुपये का बिजली बिल आएगा साल का। कैसे खेती करोगे। हरियाणा में गन्ने का बिल 350 रुपए क्विंटल है, यहां 325 रुपये है। बिजली हरियाणा में 250 रुपये महीना है। यहां 2100- 2200 रुपये है। उन्होंने कहा कि हर सरकार में किसानों की सुनवाई हुई। भोपा के आंदोलन में 10-11 ट्रैक्टर मिले थे, 37 माह के बिल माफ हुए थे। मायावती सरकार में 80 रुपये बढ़े थे, अखिलेश सरकार में 65 रुपये बढ़े। जिन सरकारों में काम होते हैं, उन्हें याद रखा जाता है। टिकैत ने कहा कि राजीव गांधी ने किसानों के धरने के चलते वोट क्लब से अपनी रैली हटा ली थी, ये लालकिले की घटना दिखाते हैं। यह सरकार तरह-तरह के आरोप लगाकर बदनाम करना चाहते हैं।