इस दिन होगी UP असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, जानिए डिटेल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 9 और 10 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस एग्जाम के जरिए अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पद भरे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए करीब एक लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स आवेदन किया है।
बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में कंपटीशन काफी अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश और एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।