राहुल गांधी के संभल दौरा को लेकर लोकसभा में हंगामा
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल नहीं जाने देने को लेकर सदन में हंगामे की स्थिति हो गई. राहुल के हिंसा प्रभावित जिले संभल नहीं जाने देने को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद विपक्षी सदस्यों ने कुछ देर के लिए वॉकआउट किया. बिहार के किशनगंज क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने अचानक राहुल गांधी के संभल दौरे का जिक्र शुरू कर दिया. इस वजह से दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई. विरोध में विपक्ष के कुछ सदस्यों ने थोड़ी देर के लिए वॉकआउट किया. राहुल गांधी आज संभल जाने वाले थे, लेकिन उन्हें गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर से थोड़ा आगे रोक दिया गया. वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.