बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सामने आई यूपी सरकार की प्रतिक्रिया, कही ये बात

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बुलडोजर एक्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उत्तर-प्रदेश सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त होती है कानून का राज। इस दृष्टि से माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आज दिया गया फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा- इस फैसले से अपराधियों के मन में कानून का भय होगा।

वहीं इस फैसले से माफिया प्रवृति के तत्व यह संगठित पेशेवर अपराधियों पर लगाम कसने में आसानी होगी। कानून का राज सब पर लागू होता है। यूपी सरकार ने आगे कहा कि यह आदेश दिल्ली के संदर्भ में था, उत्तर प्रदेश सरकार इसमें पार्टी नहीं थी। यह केस जमीयत उलेमा ए हिन्द बनाम उत्तरी दिल्ली नगर निगम व अन्य से संबंधित था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से यह प्रतिक्रिया सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर एक्शन से जुड़ी गाइडलाइन सभी राज्यों और प्राधिकारों पर लागू होगी।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे पर आक्रामक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। सुप्रीम कोर्ट ने इस (BJP) सरकार का प्रतीक बन चुके बुलडोजर के खिलाफ टिप्पणी की है। सरकार के खिलाफ इस फैसले के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं, जो लोग घर तोड़ना जानते हैं, उनसे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? कम से कम आज उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होगा। अब किसी का घर नहीं टूटेगा। सरकार के खिलाफ इससे ज्यादा टिप्पणी और क्या हो सकती है”
उन्होंने कहा कि घर तोड़ने वालों से आप क्या उम्मीद कर सकते हो? कम से कम आज के बाद उनका बुलडोजर हमेशा हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो जाएगा। अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा फैसला देते हुए पढ़ी गई शायरी भी दोहराई।

 

https://www.youtube.com/watch?v=lD2N4iyoYoA

Related Articles

Back to top button