UP News : शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 20 अप्रैल 2025 कर दिया गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 20 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। पहले यह तिथि 11 अप्रैल निर्धारित थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों और शिक्षक संगठनों की मांग को देखते हुए शासन ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब तक लगभग 30 हजार शिक्षक तबादले के लिए आवेदन कर चुके हैं। सरकार की ओर से यह निर्णय शिक्षकों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विस्तारित समय सीमा के तहत और अधिक शिक्षक आवेदन कर सकेंगे, जिससे उन्हें अपनी पारिवारिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार स्थानांतरण का अवसर मिल सकेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि कई जिलों में तबादले के लिए आवेदन प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो पाई, जिससे शिक्षकों को आवेदन करने में दिक्कतें आईं। वहीं जिन जिलों में आवेदन शुरू हुए, वहां भी पोर्टल पर तकनीकी समस्याएं सामने आईं, जिसके चलते बड़ी संख्या में शिक्षक आवेदन या पंजीकरण में त्रुटियां नहीं सुधार सके।इन समस्याओं को देखते हुए शासन ने शिक्षकों को पंजीकरण में संशोधन करने का एक और अवसर प्रदान किया है।अब शिक्षक अपने आवेदन में कार्यरत विद्यालय, पदनाम, मोबाइल नंबर, विषय आदि की जानकारी में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि शिक्षक बिना किसी बाधा के संशोधन और आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकें।

आपको बता दें,कि बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, बीएसए कार्यालय में अपनी आपत्तियां 15 अप्रैल तक प्रस्तुत की जाएंगी, इसके आधार पर बीएसए अपनी लॉगिन से डाटा 17 अप्रैल तक सुधारेंगे. जबकि परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक हो सकेगा और आवेदन की हार्डकॉपी संबंधित बीएसए कार्यालय में 21 अप्रैल तक जमा की जा सकेगी.

Related Articles

Back to top button