UP News: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, फैसले पर टिकीं निगाहें 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर-प्रदेश के 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आज (मंगलवार, 12 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के भर्ती की नई लिस्ट जारी करने के फैसले पर रोक लगाई थी। सूत्रों के मुताबिक सामान्य वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों की याचिका पर इस मामले पर आज सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला अक्टूबर से चल रहा है। CJI की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने इस मामले की एक सुनवाई हुई है। इसके बाद से इस पर लगातार डेट लग रही हैं। दिवाली से पहले इस मामले में अगली तिथि 15 नवंबर को प्रस्तावित थी। लेकिन अब आज ये सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक जस्टिस दीपांकर दत्ता व प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

दरअसल, यूपी सरकार ने 69 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली थी और इसकी परीक्षा जनवरी 2019 में हुई थी। परीक्षा के बाद कटऑफ के हिसाब से उम्मीदवारों को नौकरी दे दी गई थी। जनरल की कटऑफ 67.11 % थी, जबकि OBC की कटऑफ 66.73 % थी। इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि इस भर्ती में 19 हजार सीटों पर घोटाला हुआ है और इसको लेकर उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए दावा किया था कि इस भर्ती में OBC को 27 फीसदी का आरक्षण मिलना चाहिए था, लेकिन उसकी जगह सिर्फ 3.86 फीसदी ही आरक्षण मिला। इसी तरह एससी कैटेगरी को 21 फीसदी का आरक्षण मिलना चाहिए था, लेकिन उसकी जगह 16.6 फीसदी ही आरक्षण मिला।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस मामले में हाईकोर्ट और राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में शिकायत हुई।
  • सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले पर रोक लगाई और इसी मामले पर सुनवाई तय है।

Related Articles

Back to top button