Uttrakhand : हल्द्वानी का किला जीतने की आस में कांग्रेस!
- विकास यात्रा के जरिए जताई दावेदारी
लखनऊ। इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद 2022 चुनाव के लिए कांग्रेस में हल्द्वानी सीट पर दावेदारों की लाइन सी लग गई है। ऐसे में इंदिरा के बेटे सुमित हृदयेश मां के नाम की इंदिरा विकास यात्रा निकालकर अपनी दावेदारी को पुख्ता करने में जुटे हैं। सुमित हल्द्वानी विधानसभा में आने वाले 40 वार्डों में घूम रहे हैं और मां के द्वारा विधायक रहते किए गए कामों की फेहरिस्त लोगों के सामने रख रहे हैं। सुमित हृदयेश अपनी इस कोशिश के जरिए बाकी दावेदारों से आगे निकलने की कोशिश में हैं। सुमित का दावा है कि उनकी मां इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में विकास का जो मॉडल तैयार किया था, उसकी पूरे प्रदेश में चर्चा होती थी, इसीलिए मां को लोग विकास की देवी कहते थे। अपनी दावेदारी के लिए यात्रा निकाल रहे सुमित कहते हैं कि मां के रहते हुए हल्द्वानी की सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं दिखाई देता था, लेकिन आज मां के निधन के बाद से हल्द्वानी की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां गड्ढे न हों। विरोधी पार्टी पर निशाना साधते हुए सुमित ने कहा, ये सब तब है, जबकि हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के मेयर हैं. इधर सुमित की यात्रा को बीजेपी भी आड़े हाथों लेने से नहीं चूक रही है। 2017 में बीजेपी के टिकट पर इंदिरा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि इस यात्रा से सुमित कितनी सहानुभूति बटोर पाएंगे, यह तो समय बताएगा। ‘फिलहाल सुमित की कोशिश पार्टी में बाकी दावेदारों से आगे निकलने की है जो बाकी सुमित को चुनौती दे रहे हैं।